Pm Kisan Yojana: 19वीं किस्त, रजिस्ट्रेशन, स्टेटस, e-KYC, इत्यादि की सम्पूर्ण जानकारी

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना भारत सरकार द्वारा किसानों के लिए शुरू की गई एक केंद्रीय योजना है, जिसका उद्देश्य सभी गरीब किसानों के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है।

Pm Kisan Yojana के तहत, पात्र किसानों को हर साल ₹6,000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है, यह राशि तीन किस्तों में दी जाती है। प्रत्येक किस्त में ₹2,000 की धन राशि सीधे किसानों के बैंक खाते में DBT के जरिए ट्रांसफर की जाती है।

PM किसान योजना से संबंधित लिंक

Pm Kisan Yojana Details

योजना संबंधितविवरण
योजना का नामप्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN)
उद्देश्यछोटे और सीमांत किसानों को ₹6,000 प्रति वर्ष वित्तीय सहायता देना।
लाभार्थी2 हेक्टेयर तक भूमि रखने वाले छोटे और सीमांत किसान।
वार्षिक सहायता₹6,000 प्रति वर्ष, तीन किश्तों में ₹2,000 प्रत्येक।
योजना की शुरुआत1 दिसंबर 2018 से
भुगतान तरीकाडायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT)
पंजीकरणऑनलाइन पंजीकरण पोर्टल या कॉमन सर्विस सेंटर (CSC)
भुगतान समय रेखातीन किश्तों में ₹2,000 प्रति किश्त
योजना निगरानीराज्य सरकार और कृषि मंत्रालय द्वारा

PM kisan Yojana 18th Installment

Pm Kisan Yojana

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा हर चार महीने में पात्र किसानों को ₹2000 की राशि सीधे उनके अकाउंट में ट्रांसफर की जाती है। 18वीं किस्त सरकार द्वारा 5 अक्टूबर 2024 को जारी की गई थी। सभी गरीब किसानों को इस राशि के मिलाने से ख़ुशी हुयी है। यह आर्थिक सहायता, किसानों को उनके खेतों में होने वाले लागत में मदत करता है।और किसान अपनी खेतों के बीज की विवस्था कर सकते है।

PM-Kisan Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज

यदि कोई किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना में आवेदन करना चाहता है तो इसके लिए उन्हें निम्नलिखित दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है –

  1. आधार कार्ड
  2. पहचान पत्र
  3. वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस आदि।
  4. जमीन के कागजात (खसरा खतौनी)
  5. खेत का विवरण (किसान के पास कितनी जमीन है)
  6. बैंक खाता पासबुक
  7. मोबाइल नंबर
  8. पासपोर्ट साइज फोटो

लाभ (Benifits)

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-Kisan) के लाभ: यह योजना छोटे और सीमांत किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करती है। और इसके प्रमुख लाभ नीचे दिए गए है।

इस योजना के तहत किसानों को 6,000 रुपये प्रति वर्ष की आर्थिक सहायता दी जाती है। और यह राशि तीन किस्तों में सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है।

  • इस योजना का लाभ सिर्फ उन किसानों को दिया जाता है जिनके पास 2 हेक्टेयर तक खेती करने योग्य भूमि है। इससे छोटे किसानों को खेती से जुड़े खर्च, जैसे बीज, उर्वरक, सिंचाई आदि में सहायता मिलती है।
  • योजना के तहत Direct Benefit Transfer (DBT) प्रणाली का उपयोग करके, सीधा पैसा किसान के बैंक खाते में डाले जाते है।
  • इस सहायता से किसान अपनी घरेलु आर्थिक समस्याओं को हल कर सकते हैं। और उन्हें खेती के लिए कर्ज लेने या उधारी पर निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं होग।
  • यह योजना केंद्र सरकार द्वारा पुरे देश में लागू की गयी है। केंद्र शासित प्रदेश के किसानों भी इसका लाभ मिल सकता है।
  • इस राशि को किसान परिवार, आपातकालीन परिस्थितियों में उपयोग कर सकता है। आर्थिक सहायता से किसानों को आत्मनिर्भर बनने और बेहतर जीवन जीने में मदद मिलती है।
  • इस योजना में पंजीकरण और धनराशि ट्रांसफर की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन और पारदर्शी है। लाभार्थियों की सूची को ऑनलाइन देखा जा सकती है।
  • इस राशि न केवल खेती के लिए , बल्कि किसान परिवार की अन्य आवश्यकताओं (शिक्षा, स्वास्थ्य आदि) को पूरा करने में भी उपयोग कर सकते है।
नोट: इस योजना के तहत किसान को पंजीकरण करवाना और सही जानकारी प्रदान करना अनिवार्य है।, पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर, 155261 / 1800-115-526 पर किसी भी समस्या का हल पूछ सकते है।

योग्यता (Eligibility)

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-Kisan) के तहत योग्यता (Eligibility) के लिए कुछ महत्वपूर्ण शर्तें नीचे दी गई हैं। इस योजना का लाभ केवल उन्हीं किसानों को दिया जाएगा जो नीचे दी गई शर्तें पूरा करते हैं।

  • इस योजना का लाभ केवल छोटे और सीमांत किसानों को, जिनके पास 2 हेक्टेयर (5 एकड़) तक की खेती करने योग्य भूमि है।
  • इस योजना का लाभ केवल भारत के (राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के) किसान नागरिकोंको दिया जायेगा।
  • किसान के पास भूमि का मालिकाना हक (खसरा/खतौनी) होना चाहिए। और भूमि के स्वामित्व का विवरण राज्य/यूटी के राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज होना चाहिए।

किन्हें योजना का लाभ नहीं मिलेगा

यहाँ ये भी जानना जरुरी है कि इस योजना के लिए कौन अयोग्य हो सकता है या अयोग्य है। नीचे दिए गए श्रेणियों के किसान इस योजना के लिए अयोग्य घोसित किये जायेंगे।

  • सरकारी कर्मचारी और पेंशनभोगी: केंद्र या राज्य सरकार के सेवारत/सेवानिवृत्त अधिकारी और सार्वजनिक उपक्रमों और स्वायत्त संस्थानों के कर्मचारी। जिनकी मासिक पेंशन ₹10,000 से अधिक है।
  • आयकर दाता (Taxpayer) : जो किसान आयकर का भुगतान करते हैं वह इस योजना के लिए अयोग्य घोषित किये जायेंगे।
  • संस्थागत भूमि धारक: जो किसान, किसी संस्थान (Institutional Landholder) के तहत आने वाली भूमि में खेती करते है।
  • पेशेवर व्यक्ति: डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, चार्टर्ड अकाउंटेंट, आर्किटेक्ट आदि जो पेशेवर सेवाएं दे रहे हैं।
  • संवैधानिक पदों पर बैठे व्यक्ति: वर्तमान या पूर्व सांसद, विधायक, मंत्री, मेयर आदि।
  • अन्य अयोग्य व्यक्ति: जिनके पास खेती योग्य भूमि नहीं है, या केवल किराए की भूमि में खेती करते है।

आवेदन प्रक्रिया

यदि आप भी PM Kisan Samman Nidhi Yojana में पंजीकरण (Registration) करना चाहते है तो यह प्रक्रिया बहुत ही सरल है और इसे आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से कर सकते हैं। अगर आप PM-Kisan योजना के लाभ पाना चाहते हैं, तो इस लेख में नीचे दिए गए चरणों को फॉलो करें:

  • सबसे पहले आपको PM-Kisan योजना की आधिकारिक वेबसाइट – https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा।
Farmer Corner
  • अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलेगा, और यहां पर “Farmer Corner” सेक्शन पर जाएं, इसमें “New Farmer Registration” विकल्प पर क्लिक करें।
New Farmer Registration in Pm kisan scheme
  • क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जायेगा, और यहां पर आपको अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर, और राज्य का चयन करने का विकल्प मिलेगा।
  • सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक और सही-सही भरें।
  • इसके बाद नीचे दिए गए कैप्चा कोड को भरना होगा और इसके बाद “Send OTP” पर ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, और OTP दर्ज करने के बाद “Submit” बटन पर क्लिक करें।
New Farmer Registration OTP page
  • OTP सत्यापित होने के बाद आपके सामने एक Onlin Registration फॉर्म खुलेगा। इसमें निम्नलिखित जानकारी भरें,
Pm kisan Yojana online form
  1. आधार नंबर: अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करें।
  2. मोबाइल नंबर: पहले से भरा रहेगा।
  3. राज्य का चयन: अपने राज्य का नाम चुनें।
  4. जिला, ब्लॉक, और गांव का नाम: अपने क्षेत्र का सही नाम दर्ज करें।
  5. बैंक खाता जानकारी: Acount number, Bankname
  6. बैंक खाता संख्या और IFSC कोड दर्ज करें।
  7. यह सुनिश्चित करें कि यह खाता आपके नाम पर हो।
  8. भूमि की जानकारी
  9. अपनी भूमि का विवरण भरें,
  10. कितनी भूमि आपके पास है।
  11. भूमि किसके नाम पर है।
  12. भूमि का खसरा नंबर या खतौनी।
  • इसके बाद आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन की गई copy अपलोड करें, जैसे कि आधार कार्ड, बैंक पासबुक, भूमि के स्वामित्व का प्रमाण , (खसरा/खतौनी)।
  • सभी दस्तावेज अपलोड होने के बाद “Submit” बटन पर क्लिक करें।

अब फॉर्म सबमिट करने के बाद registration ki प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। और आपको एक किसान आईडी भी प्रदान की जाएगी। जिसको भविष्य में योजना संबधित जानकारी और आवेदन की स्थिति जांचने के समय आवश्यकता होगी।

💥आपके पंजीकरण Status जानने के लिए आप PM-Kisan पोर्टल पर जाकर "Beneficiary Status" विकल्प का उपयोग कर सकते हैं। PM Kisan Yojana Registration स्टेटस चेक करने कि परिक्रिया जाने।

स्टेटस चेक करें

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का स्टेटस को चेक करने के लिए नीचे दिए गए चरणों को फॉलो करें:

  • सबसे पहले PM किसान की आधिकारिक वेबसाइट – https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जाएगा, नीचे राइट साइड में “Farmers Conrner” को ऊपर स्क्रॉल करें।
  • अब आपको इस सेक्शन में “Know Your Status” option पर क्लिक करना है।
Pm kisan yojana status check online
  • इसके बाद आपके सामने एक और पेज खुलेगा, यहाँ आप ऊपर दिए गए विकल्प “Know Your Registration Number” पर क्लिक करें।
  • अब एक और नया पेज खुलेगा, यंहा पर आपको 2 विकल्प दिखेंगे जिससे आप अपने रजिस्ट्रेशन नंबर को प्राप्त कर सकते है।
  • यंहा पर अपना मोबाइल नंबर या आधार नंबर दर्ज करें और कैप्चा भी डाले। इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP आ जाएगा, और अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर मिल भी जाएगा.
  • अंत में अपने रजिस्ट्रेशन नंबर या मोबाइल नंबर डालकर कैप्चा कोड को डालें , और “Get Data” पर क्लिक करें। अब आपकी स्क्रीन पर PM- Kisan इंस्टॉलमेंट की पूरी डिटेल्स खुल जाएगी।

हेल्पलाइन

यदि आपकी स्थिति में कोई त्रुटि या समस्या दिखाई देती है, या फिर कोई अन्य जानकारी लेनी है तो, आप हेल्पलाइन नंबर: 155261 / 1800-115-526 से संपर्क कर सकते हैं।

💡आप अपनी किसी भी समस्या के समाधान के लिए CSC (Common Service Center) पर जाकर सुधार या जानकरी प्राप्त कर सकते हैं।

PM Kisan 19th Installment Date 2025 Update

पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan) योजना की क़िस्त जारी होने की तिथियाँ:

Installments की संख्याजारी होने की तिथि
1st Installment24 फरवरी 2019
2nd Installment 02 मई 2019
3rd Installment 01 नवंबर 2019
4th Installmen04 अप्रैल 2020
5th Installment25 जून 2020
6th Installment09 अगस्त 2020
7th Installment25 दिसंबर 2020
8th Installment14 मई 2021
9th Installment10 अगस्त 2021
10th Installment01 जनवरी 2022
11th Installment01 जून 2022
12th Installment17 अक्टूबर 2022
13th Installment27 फरवरी 2023
14th Installment27 जुलाई 2023
15th Installment15 नवम्बर 2023
16th Installment28 फरवरी 2024
17th Installment18 जून 2024
18th Installment5 अक्टूबर 2024
19th Installment24 फरवरी 2025
20th InstallmentUpdated Soon